Windies players to wear ‘Black Lives Matter’ logo on their jerseys during the series |वनइंडिया हिंदी

2020-06-29 58

West Indies captain Jason Holder has confirmed that the players will sports ‘Black Lives Matter’ logo on their Test jerseys during the upcoming series against England to show their support towards the global movement against racism.

8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी 'ब्लैक लाइवस् मैटर' वाला लोगो अपनी टीशर्ट पर लगाकर मैदान पर उतरेंगे। एकजुटता दिखाने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ये लोगो अपनी जर्सी पर लगाने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों की जर्सी के कॉलर पर ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो लगा हुआ होगा। ये पूरी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ दिखाई देगा।

#ENGvsWI #Windiesjerseys #BlackLivesMatter